नवादा : पंचायत चुनाव को लेकर जिले में अब तक 28 लोगों पर लगा सीसी एक्ट
नवादा में बिहार पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर जिले भर में विधि-व्यवस्था एवं शांति बहाल करने के लिए जिला दंडाधिकारी सह जिला अधिकारी नवादा यशपाल मीणा के द्वारा आवश्यक और महत्वपूर्ण कदम उठाये गए हैं.
बता दें कि पंचायत निर्वाचन 2021 के अवसर पर शांति भंग करने के प्रयास करने वालों एवं व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर पुलिस अधीक्षक डीएस सावलाराम द्वारा चिन्हित आरोपी को नोटिस करते हुए अपना पक्ष रखने हेतु सूचित किया गया है. नोटिस तामिला होने के बावजूद आरोपी द्वारा अपना पक्ष रखने हेतु उपस्थित नहीं होने की स्थिति में बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 03 के तहत निरुद्धादेश कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है.
विदित हो कि पूर्व में जिले भर के 22 अपराधकर्मियों पर सीसीए की कार्रवाई की जा चुकी है एवं 06 अन्य अपराधकर्मियों पर सीसीए की कार्रवाई की गयी है, जिनके नाम एवं पता इस प्रकार है : (1) मन्टु सिंह, पिता-स्व दिनेष सिंह उर्फ ललन सिंह, ग्राम-डुमरावां, थाना-पकरीबरावां, जिला- नवादा, (2) रंजय सिंह, पिता-स्व नुनुलाल सिंह, साकिन-असमां, थाना-पकरीबरावां, जिला- नवादा, (3) प्रमोद सिंह, पिता-विमल सिंह, साकिन-लीलो, थाना- पकरीबरावां, जिला-नवादा, (4) प्रमोद यादव, पिता- स्व परमेश्वर यादव, साकिन-पूर्वी टोला, थाना- पकरीबरावां, जिला- नवादा, (5) सुबोध यादव, पिता-जगदीष यादव, साकिन-खानपुर, थाना-हिसुआ, जिला-नवादा एवं (6) अरविन्द कुमार उर्फ टुन्नी सिंह, पिता-नवल सिंह, साकिन-अरियन, थाना-हिसुआ, जिला- नवादा
इन सभी अपराधकर्मी को निर्देश दिया गया है कि आदेष प्राप्ति की तिथि से पंचायत निर्वाचन 2021 सम्पन्न होने तक सभी आरोपी अपने संबंधित थानों में प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करायेंगे एवं वातावण शांतिपूर्ण बनाए रखेंगे. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.