नवादा : क्वारेंटाइन सेंटर में प्रवासी अवासितों के मनोरंजन हेतु खेल-कूद सामग्री की हुई व्यवस्था
नवादा के एसजीबीके साहू इंटर विद्यालय वारिसलीगंज में बने क्वारेंटाइन सेंटर में ठहरे प्रवासी मजदूरों के मनोरंजन हेतु शनिवार को खेल की सामग्री वितरित की गई.
बता दें कि वारसलीगंज प्रखंड में यह दूसरा क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जहां प्रवासी मजदूरों के ठहरने हेतु पंजीयन का कार्य 15 मई से प्रारंभ हुआ. आवासन के सुव्यवस्थित होने के बाद विद्यालय परिसर में ठहरे हुए मजदूरों के बीच विद्यालय के प्रभारी प्राधानाध्यपक डाॅ एजाज रसूल तथा शारीरिक शिक्षक राकेश रौशन ने खेल-कूद की सामग्री वितरित की तथा खेल-कूद के दौरान सोशल डिस्टेनसिंग बनाए रखने का निर्देश दिया.
इस अवसर पर डाॅ रसूल ने लोगों का उत्साह बढ़ाने तथा उनका मनोरंजन करने के उद्देश्य से अपनी कविता भी सुनाई. शाम चार बजे खेल-कूद का आयोजन किया गया, जिसमें ठहरे हुए प्रवासी मजदूरों ने रुचिपूर्वक भाग लिया. कार्यालय परिचारक राज कुमार रंजन ने इस आयोजन में सहयोग किया. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.