नवादा : असमाजिक तत्वों ने बुक स्टोर में लगाई, लाखों की संपत्ति जली

नवादा से बड़ी खबर है, जहां एक किताब दुकान में कुछ असामाजिक तत्वों ने आग लगा दिया. जिससे लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना नगर थाना क्षेत्र के गोंदापुर के रसूल नगर मोहल्ले में स्थित मन्नत बुक स्टोर की है.

घटना के संबंध में दुकान के संचालक मुस्तफा अहमद ने बताया कि इस आग लगी में करीब पांच लाख रुपये मूल्य की किताबें और 25 हजार नगद रुपये जलकर खाक हो गये. पीड़ित मुस्तफा ने बताया कि हमारी किसी से कोई अदावत नहीं है लेकिन किसी ने जलनशीलता के कारण मेरे दुकान को आग के हवाले कर दिया गया है.

वहीं घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.