Abhi Bharat

नवादा : कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद नवादा में लॉकडाउन को लेकर प्रशासन हुआ सख्त

नवादा में कोरोना के मरीज की रिपोर्ट आने के बाद से पुरे जिले के लोग दशहत में हैं. वहीं जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने गुरुवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि जो रिपोर्ट आयी है इसका पूरी तरह से पुष्टि कर लेने तथा उससे मिलने जुलने या मरीज की हरेक पहलू को बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है.

जिलापदाधिकारी ने जिला के तमाम वासियों से ज्यादा पैनिक नहीं होने की बाते कही तथा इस विपदा की घड़ी में जो जिला वासियों ने लॉकडाउन का नियम का पालन व बचाव दिखाया है उसकी सराहना की. उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों में रहे.

बात दे कि कोरोना मरीज की रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी सड़क पर उतर काफी सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवाते देखे गए. अभियान एसपी कुमार आलोक, सदर एसडीओ अनु कुमार ने लोगों को अपने घरों में रहने लॉकडाउन के पालन करने का आवश्यक निर्देश दिया. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.