नवादा : दो पक्षों के बीच रोड़ेबाजी में एक पुलिसकर्मी घायल, नौ लोग गिरफ्तार
नवादा में रविवार को दो पक्षो के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई. जिसमें मामले को शांत करने गए एक पुलिसकर्मी पत्थर लगने से घायल हो गया. घटना मेसकौर थाना क्षेत्र के बिसियात पंचायत के पसाढ़ी गांव की है.
बताया जाता है कि शनिवार को लगभग 4 बजे शाम में गांव के ही शैलेन्द्र मिस्त्री के पुत्र बबलू शर्मा एवं स्व अब्दुल मानव के पुत्र शमशाद आलम के बीच किसी बात को लेकर तूं-तूं, मैं-मैं के साथ साथ हाथाबाही हो गयी. जिसके बाद आस पास रहें दोनो पक्षों के लोगों के जुट जाने के बाद दोनो तरफ से जमकर रोड़ेबाजी होने लगी. रोड़ेबाजी में नौ लोग घायल हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मेसकौर थाना की पुलिस वहां पहुचीं और दोनों पक्षों को शांत करवाया.
वहीं रविवार को सुबह प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के द्वारा शांति समिति के बैठक कर दोनों पक्षों को समझाया गया. मगर दोनों पक्षों ने फिर से एक दुसरे पर रोड़ेबाजी करना चालू कर दिया. रोड़ेबाजी में एक सिपाही भी घायल हो गया. जिसके बाद मौके पर एसपी हरी प्रसाथ एस, अभियान एसपी आलोक कुमार, मेसकौर, सिरदला, सीतामढ़ी, नरहट और हिसुआ थाने की पुलिस ने पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करते हुए मामले को शांत करवाया. वहीं मौक़े से नौ लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि 28 लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस अपने हिरासत में लिया है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.