नवादा : डीजी जेनरेटर के अंदर से 85 कार्टन शराब बरामद
नवादा में रविवार को गोविंदपुर पुलिस ने झारखंड से आ रही एक मैजिक वाहन से भारी मात्रा विदेशी शराब को बरामद किया है. शराब की यह खेप मैजिक पर लदे डीजी जेनरेटर के अंदर तहखाना बनाकर रखा गयी थी.
बताया जाता है कि जेनरेटर के अंदर बने तहखाने से शराब की कुल 85 कार्टन बरामद की गई. जिसमें से 2039 बोतल विदेशी शराब निकली. वहीं पुलिस ने शराब को जब्त करते हुए वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार वाहन चालक झारखंड के धनबाद जिला अंतर्गत भूली आजाद नगर का रहने वाला महेंद्र दास का 21 वर्षीय पुत्र राजा दास बताया गया है. चालक ने बताया कि धनबाद में संदीप नाम का एक लड़के ने शराब को भेजा था. शराब की इस खेप को पटना के जीरोमाइल तक पहुंचाना था. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.