Abhi Bharat

नवादा : 50 वर्षीय दवा दुकानदार ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

नवादा में रविवार को एक दवा दुकानदार ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना सिरदला थाना क्षेत्र के सिरदला बाजार की है. मृत्तक दवा दुकानदार की पहचान गोंदापुर के स्व बालदेव साव के पुत्र महेंद्र प्रसाद के रूप में हुई, जो कई वर्षों से सिरदला बाजार में विकास मेडिकल स्टोर नामक दवा की दुकान चलाते थे.

बताया जाता है कि रविवार को महेंद्र प्रसाद ने सिरदला स्थित अपने घर मे ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उन्हें फंदे पर लटकता देख अगल-बगल के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम हेतु भेज मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

फिलवक्त, आत्महत्या के कारण का पता नही चल सका है. वहीं परिजन भी उनके द्वारा उठाए गए इस कदम से हैरान हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि उनकी कुछ दिनों से तबियत खराब चल रही थी और मानसिक स्थिति भी ठीक नही थी. घर पर कोई नही था, पत्नी सहित बाल बच्चे झारखंड के टाटा गये हुये थे. उधर, कुछ लोगों द्वारा आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है. मृतक महेन्द्र प्रसाद तीन दिन पूर्व ही टाटा से अपने आवास सिरदला पहुचे थे. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.