नवादा : राजद कार्यालय में मनी डॉ भीमराव अंबेडकर की 129वीं जयंती

नवादा में मंगलवार को राजद कार्यकर्ताओं ने स्थानीय राजद कार्यालय में डॉ भीमराव आंबेडकर की 129 वी जयंती ज़िला अध्यक्ष महेंद्र यादव के नेतृत्व में सोसल डिसटेसिंग का ख़्याल रखते हुए बड़े धूम धाम से मनाया.
बता दें कि राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ भीमराव आंबेडकर के तैल चित्र पर पुष्प चढ़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. मौके पर वक्ताओं ने बाबा साहेब की उपलब्धियों एवं उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. राजद जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि बाबा भीमराव आंबेडकर जीवन भर दलितों, पिछड़ों, गरीबों, अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए संघर्ष करते रहे. जरूरत है कि हम सब बाबा साहेब के मार्ग पर चलकर दबे-कुचले व्यक्ति को भी समाज के मुख्यधारा से जोड़ें.

इस अवसर पर भदौनी के मुखिया प्रिंस तमन्ना, आरजेडी जिला उपाध्यक्ष विजय चौधरी, पूर्व प्रमुख रामचंद्र यादव, अल्पसंख्यक के उपाध्यक्ष शेर अली खान साहब, युवा के ज़िलाध्यक्ष विक्रम यादव ने भी विचार व्यक्त करते हुए संगठन को मजबूत करने की बात कही. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.