नालंदा : अस्पताल में जुड़वा बेटियों को जन्म देने के बाद महिला की मौत, परिवार वाले नहीं ले रहे नवजातों की सुध
नालंदा के बिहार शरीफ सदर अस्पताल में दो बेटियों को जन्म देने के बाद प्रसूता की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद परिजन शव को लेकर लौट गए, जबकि, दोनों बच्चियों को अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में छोड़ दिया गया. मृतका दीपनगर थाना क्षेत्र के महानंदपुर गांव निवासी हरेंद्र पासवान की पत्नी रीना देवी है.
बता दें कि महिला की मौत 18 मई को हुई. एंबुलेंस में जुड़वा बेटियों काे जन्म देने के बाद महिला की मौत हो गई थी. तब से दोनो बच्चियां अस्पताल में है. परिजन बच्ची को देखने भी नहीं आएं. अंदेशा जताया जा रहा है कि बेटी होने के कारण परिजनों ने नवजात बहनों से मुंह मोड़ लिया.
वहीं सीएस डॉ अविनाश कुमार सिंह ने एसएनसीयू पहुंचकर दोनो नवजात के स्वास्थ्य का हालचाल जाना. मौके पर उन्होंने कहा कि प्रयास होगा कि बच्चियों को उनके परिजन के हवाले कर दिया जाए. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.