नालंदा : लोगों के बीच चलाया गया मास्क पहनो अभियान
नालंदा में गुरुवार को जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लोगों के बीच मास्क पहनो जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान में बिहारशरीफ के सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने हिस्सा लिया.
इस मौके पर चैम्बर के सदस्यों ने लोगों के बीच मुफ्त मास्क का वितरण करते हुए मास्क पहनने की अपील की. वहीं डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने कहा कि जिस तरह कोरोना वायरस अपना पैर पसार रहा है. ऐसे में सतर्कता बहुत जरूरी है. मास्क पहनना बहुत जरूरी है. अनावश्यक भीड़ न लगाए और भीड़ भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचे. हो सके तो ज्यादा समय घरों में ही रहें.
वहीं चैम्बर के अनिल कुमार अकेला ने कहा कि पिछले एक माह से फिर से कोरोना का रफ्तार बढ़ने लगा है. ऐसे में लोगों को जागरूक होना होगा. आवश्यक काम पड़ने पर ही घरों से निकले घर से निकलते समय मास्क जरूर पहने. थोड़ी सी लापरवाही से जान तक जा सकती है. उन्होनें कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.