Abhi Bharat

नालंदा : नगरनौसा में फायरिंग का वीडियो वायरल

नालंदा में नगरनौसा थाना क्षेत्र के सकरोढ़ा गांव का एक दो वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में युवक दोनाली बंदूक से फायरिंग करता दिख रहा है. दूसरे वीडियो में कुछ लोग उससे बंदूक छीनते दिख रहे हैं. घटना 16 नवंबर की है. भूमि विवाद में फायरिंग व मारपीट की घटना हुई है.

वहीं, एक पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने हिरासत में लिये गये गोली चलाने वाले लोगों को छोड़ दिया है और उनके हथियार भी लौटा दिये गये हैं. पीड़ित चनवा देवी का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ धान की कटनी कर रही थी, तभी गांव के ही आरोपित पिता-पुत्र अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और जमीन को खाली करने का आदेश दिया. दहशत फैलाने के लिए अंधाधुंध फायरिंग की गयी, इसी दौरान चनवा देवी के परिजन जुट गये और आरोपित से हथियार छीनकर पुलिस के हवाले कर दिया.

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया. चनवा देवी का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया. केस करने के लिए वह अगले दिन थाना में बैठी रही. उसका केस नहीं लिया गया. डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि विवाद में लाइसेंसी हथियार से फायरिंग की गयी थी. उसे रिकवर कर लाइसेंसधारी को दे दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.