Abhi Bharat

नालंदा : छः दिनों लापता एनसीसी कैडेट की खोजबीन को लेकर ग्रामीणों ने किया समाहरणालय का घेराव-प्रदर्शन

नालंदा में गुरुवार को पिछले छः दिन से लापता एनसीसी कैडेट की बरामदगी को लेकर परिजनों ने समाहरणालय का घेराव-प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया और डीएम-एसपी से उसकी बरामदगी के लिए गुहार लगाई.

बता दें कि भागनविगहा थाना क्षेत्र इलाके के खाजे एतवारसराय गांव से पिछले 10 जुलाई से एनसीसी का एक कैडेट अमन ज्ञान पासवान लापता है, जिसकी सकुशल बरामदगी को लेकर गुरुवार को परिजनो ने बिहारशरीफ कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

लापता कैडेट अमन ज्ञान पासवान के परिजनों ने बताया कि 10 जुलाई की देर शाम करीब 9 बजे उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया. फोन आने के बाद वह घर से निकला जिसके बाद वापस नहीं लौटा. जिसके बाद उन्होंने उसकी काफी खोजबीन की है मगर कोई पता नहीं चला, अंत में थक हार कर वे भागनओपी में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराने पहुँचे, लेकिन, पुलिस 72 घंटे तक टालमटोल करती रही. इसके बाद वरीय अधिकारी के निर्देश पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया. मामला दर्ज होने के करीब छः दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस बरामदगी का प्रयास नहीं कर रही है. इसी से नाराज होकर वे आज डीएम-एसपी से गुहार लगाने कलेक्ट्रेट गेट पहुंचे. वहीं भागनओपी थाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि छात्र की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, जल्द ही उसे बरामद कर लिया जाएगा. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.