Abhi Bharat

नालंदा : ठंड में भी बूंद-बूंद पानी के लिए पसीना बहा रहे हैं ग्रामीण, एक माह से जला है मोटर

नालंदा में रहुई प्रखंड के मोरातालाब पंचायत के बीएन पहाड़ी गांव के वार्ड नंबर एक के ग्रामीण ठंड के महीने में भी पानी की समस्या को लेकर परेशान हैं.

जगदेव रविदास, सुदीश रविदास, एकन पासवान, विक्की पासवान, धर्मेंद्र रविदास, विकास कुमार, जितेंद्र कुमार, मनीष कुमार का कहना है कि बीएन पहाड़ी गांव के वार्ड नंबर एक में बीते एक महीने से नल जल योजना का मोटर जल गया है. जनप्रतिनिधि समस्या को देखकर व शीघ्र ही जले मोटर को बनवाने का झूठा आश्वासन देकर चले जाते हैं. आश्वासन के बावजूद भी अभी तक मोटर नहीं बना है. गांव में एक ही सरकारी चापाकल है, वही अभी सहारा बना हुआ है. दिनभर यहां पर ग्रामीणों की लाईन में लगकर अपना नंबर का इंतजार करना पड़ता है. कई बार तो पानी लेने को लेकर आपस में झड़प भी हो जाती है. वार्ड सदस्य आनंदी पासवान द्वारा बिछाया गया नल-जल योजना का पाइप काफी पतला है जिससे बहुत लोगों की घर तक भी पानी नहीं पहुंच पाता. इतना ही नहीं पाइप को सड़क के अंदर गहराई से न ले जाने के कारण वह कई जगहों पर फट गया है, जहां बगल से बहते नाली का गंदा पानी से लोगों की दूषित पानी पीने से तबीयत खराब होने का डर लगा रहता है.

यहां जो भी सरकारी योजनाएं आयी हैं उसमें सही तरीके से काम नहीं किया गया सिर्फ बंदरबांट करने का काम किया गया जो कि जांच का विषय है. जबकि वार्ड सदस्य आनंदी पासवान ने बताया कि मोटर जलने की सूचना विभाग को दिया गया है. मगर विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.