Abhi Bharat

नालंदा : खुलेआम हाथों में शराब ले जाते युवक का वीडियो वायरल

नालंदा में शराबबंदी कितना कारगर हुआ उसका एक और नमूना सामने आया है. जहरीली शराब से पिछले महीने हुई 12 लोगों की मौत के बाद भी लोग इसके सेवन से बाज नहीं आ रहे है, ना ही पुलिस धंधेबाजो पर अंकुश लगाने में कामयाब हो पाई है. नालंदा में खुलेआम देशी शराब का पाउच ले जाते एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो बिहार शरीफ प्रखंड अंतर्गत तुंगी पंचायत के तुंगी गांव का बताया जा रहा है. जहां एक युवक तीन लोगों को एक साथ जाते हुए वीडियो बना रहा है. जिसमें एक व्यक्ति हाथ में देशी शराब का तीन पाउच लिए दिख रहा है. वीडियो बनाने वाला व्यक्ति पूछ रहा है कि ऐसे खुलेआम शराब ले जाइयेग. कहां से आए हैं बिहारशरीफ से, तो शराब ले जाने वाला व्यक्ति बोलता है हां. जिसके बाद वीडियो बनाने वाला व्यक्ति बोलता है, तुंगी में शराब पीने के लिए, तो शराब ले जाने वाला व्यक्ति बोलता है कि वीडियो बना रहे हो क्या और यह बोलकर आगे बढ़ जाता है.

यह वीडियो जहरीली शराब से हुई मौत के बाद पुलिस के कार्यवाई पर सवाल खड़ा करती है. दिन के उजाले में भी ऐसे खुलेआम शराब का सेवन करने वाले लोग शराबबंदी की धज्जियां उड़ा रहे है. वहीं इस मामले में दीपनगर थानाध्यक्ष मो मुश्ताक अहमद ने बताया कि वीडियो मिला है. रविवार के दिन उक्त स्थल के पास पुलिस गई थी. तब तक पाउच ले जा रहा व्यक्ति फरार हो चुका था. लगातार पुलिस शराब माफियाओं पर दबिश दे रही है. जल्द ही वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त में होगा. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.