नालंदा : कोरोना वॉरियर्स जवान की सनकी युवक ने बीच सड़क पर की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

नालंदा में कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए कोरोना वॉरियर्स के रूप में पुलिस के जवान दिन रात एक करते हुए अपने कर्तव्य पर डटे हैं वहीं बिहारशरीफ से एक चौंकाने वाली वीडियो सामने आया है. जिसमे एक सनकी युवक द्वारा पुलिस के जवान से बीच सड़क पर मारपीट की जा रही है. सोशल मीडिया में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि की वीडियो बिहार थाना इलाके की है. जहां पुलपर चौक के समीप गश्ती के लिए निकले हॉक के जवान ने मेडिकल स्टोर पर हंगामा कर रहे एक युवक को मना किया और एक-दो डंडे बरस दिया. इस बात से नाराज सनकी युवक ने बीच सड़क पर जवान से डंडा छीनते हुए उलझ गया और हाथापाई करने लगा. इस दौरान दोनों के बीच जमकर उठम पटकी हुई. पीछे से आ रहे दूसरी बाइक पर सवार अधिकारी ने आस पास के लोगों की मदद से उसे काबू में किया. इस दौरान जवान सनोज कुमार जख्मी हो गया. वहीं युवक राजा राम पासवान को पुलिस हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लायी.

इस दौरान स्थानीय लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. नगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मेडिकल स्टोर पर युवक किसी बात को लेकर हंगामा कर रहा था. इसी को लेकर जवान सनोज कुमार ने मना किया तो उनके साथ मारपीट की गयी. साथ ही सरकारी काम मे बाधा डालने लॉकडाउन का पालन नहीं करने का मामला दर्ज किया जा रहा है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.