नालंदा : सीएए के समर्थन में भजन-कीर्तन कर रही महिलाओं ने पोस्टर फाड़े जाने पर किया हंगामा
नालंदा में सीएए और एनआरसी के समर्थन में मातृ शक्ति की महिलाओं द्वारा बड़ी पहाड़ी पावर ग्रिड कैम्पस में दिए जा रहे अनिश्चित कालीन भजन कीर्तन के दौरान उस वक्त हंगामा होने लगा जब महिलाए विद्युत विभाग के अधिकारियों पर पोस्टर फाड़ने का आरोप लगाने लगी. महिलाएं अधिकारियों से पुनः पोस्टर चिपकने की मांग करते हुए हंगामा करने लगी.
वहीं हंगामा की सूचना पाकर लहेरी थाना पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुँच कर अधिकारियों से बात चीत कर पुनः पोस्टर चिपकाने की बात कही. कर्मियों द्वारा पोस्टर चिपकाने के बाद उग्र महिलाएं शांत हुई. महिलाओं का आरोप है कि पिछले दो दिनों से हुए लोग अनिश्चितकालीन भजन कीर्तन कर रही हैं. आज जब वे लोग आई तो मंदिर के समीप चिपकाया गया पोस्टर फाड़ दिया गया था.
वहीं विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि यह परिसर पावर ग्रिड का है. यहां राजनीति नहीं होना चाहिए इसी को लेकर हम लोगों ने यहां तालाबंदी की बात कहे थे. हमलोगों के द्वारा पोस्टर हटाया नही गया था. मगर, महिलाएं बेवजह हमलोगों पर पोस्टर हटाने का आरोप लगा उग्र होकर हंगामा करने लगी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.