नालंदा : अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

नालंदा में रविवार को जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में एक किशोर समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं घटना के बाद पुलिस दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ़ भेज दिया.
बता दें कि पहली घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव की है जहाँ ट्रैक्टर पलटने से नरसण्डा निवासी विपिन यादव की मौत हो गयी. जबकि दूसरी घटना रहुई निवासी गांव के पास की है जहाँ एक अज्ञात वाहन ने आठ वर्षीय बालक रौशन कुमार को रौंद दिया. जिसे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

दोनों मृतकों के घर कोहराम मचा हुआ है. इधर, घटना के बाद पुलिस दोनों मामले की जांच में जुट गयी है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.