नालंदा : अलग-अलग सड़क हादसे में बच्चे समेत दो की मौत, चार जख्मी

नालंदा में शनिवार को जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसा में एक बालक समेत दो लोगो की मौत हो गयी.

पहली घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के लगड़ीबिगहा गांव के समीप घटी, जहां स्कॉर्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि एक युवक जख्मी हो गया. मृतक भटविगहा गांव निवासी स्वर्गीय भोला यादव का पुत्र मुन्ना यादव है. शनिवार की देर रात वह अपने दोस्त के साथ किसी कार्यवश बिहारशरीफ आ रहा था, तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो उसे रौद दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
वहीं दूसरी घटना कल्याणविगहा ओपी के बराह गांव के पास घटी, जहां अनियंत्रित होकर एक ऑटो पेड़ से टकरा गयी, जिससे एक बच्चे की मौत हो गयी. जबकि इस घटना में तीन लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.