नालंदा : समय से पहले प्रवासी मजदूरों को लेकर पहुंच गयी ट्रेन, कोई व्यवस्था नहीं देख भड़के मजदूर
नालंदा में सोमवार को बिहार-यूपी के बॉडर से चलकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन समय से पांच घंटे पूर्व ही बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पहुंच गयी. इस ट्रेन में 700 से भी अधिक प्रवासी मजदूर पहुंचे थे, मगर जिला प्रशासन द्वारा न तो स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गयी थी और न ही खाना-पानी व सैनिटाइजेशन की. जिसको लेकर ट्रेन से आये मजदूर भड़क उठे. सभी में काफी नाराजगी देखने को मिली.
ट्रेन से आये मजदूरों ने बताया कि एक तो लॉकडाउन के कारण पूरे रास्ता भूखे प्यासे सफर करना पड़ा और ट्रेन से उतरने के बाद खाने का नही मिलना, हमलोगों की मौत कोरोना से नही बल्कि भूख से जरूर हो जाएगी.
बता दें कि इस ट्रेन में महिला और बच्चों की संख्या अधिक थी. बावजूद इसके इन लोगो को पूरा रास्ता भूखे प्यासे रहना पड़ा. खाना नही मिलने के कारण लोगो में सरकार के प्रति नाराजगी दिखी. वहीं मजदूरों के समय से पहले आने की सूचना पर जिला प्रशासन सकते में आ गया और आनन-फानन में सारी व्यवस्था की गई फिर सभी को बसों के माध्यम से गोलापार हवाई अड्डा स्थित वाहन कोषांग पहुंचाया गया. जिसके बाद उन्हें संबंधित जिला और प्रखण्डों में भेजा गया. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.