Abhi Bharat

नालंदा : अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन की गयी जान, जमीनी विवाद में दो युवकों और प्रेम-प्रसंग में युवती की हत्या

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां लॉकडाउन के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान बदमाशों ने तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. घटना करायपरसुराय, चण्डी और इस्लामपुर थाना इलाके में घटी है.

जमीनी विवाद में युवक की धारदार हथियार से वार कर हत्या

बता दें कि चण्डी थाना इलाके के मोसिमपुर गांव में जमीनी विवाद में युवक को धारदार हथियार से वार कर हत्या किए जाने के बाद घटना घटी है. मृतक नरसिंह प्रसाद का पुत्र परशुराम कुमार है. मृतक के भाई अशोक यादव ने बताया कि गांव के ही टुन्नू सिंह से उसका जमीनी विवाद चल रहा था. इसी विवाद में सोची समझी साजिश के तहत गांव के ही कुछ दोस्तों ने उसे चिकन पार्टी के बहाने घर से बुलाकर ले गये और वहां खाना खाने के बाद सुनियोजित तरीके से हसुली से वार कर मौत के घाट उतार दिया. युवक जब देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजन बुधवार की सुबह जब वहां जाकर देखें तो युवक खून से लथपथ मरा पड़ा था. घटना की जानकारी मिलते ही चंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लेकर आई. थानाध्यक्ष ऋतुराज कुमार ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर का हत्या की बात बताई जा रही है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

आज जानी थी तिलक गांव के बाहर मिली युवती का शव

वहीं इस्लामपुर थाना इलाके के मोहिउद्दीनपुर गांव में प्रेम-प्रसंग में युवती को जहर देकर हत्या किए जाने की बात बतायी जा रही है. परिजन प्रेमी पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. मृतका पप्पू पासवान की 20 वर्षीया पुत्री करिश्मा कुमारी है. युवती की शादी 18 मई को होनेवाली थी, आज तिलक जाने वाला था. इसी बीच गांव के बाहर खंधा में आज सुबह उसका शव मिला. परिजनों की माने तो सुबह वह किसी को कुछ कहे बिना घर से निकल गयी. इसके बाद परिजनो ने जब खोजबीन शुरू किया तो गांव के बाहर उसका शव मिला. परिजन जहर देकर हत्या करने का आरोप गांव के एक युवक पर लगा रहे हैं. थानाध्यक्ष शरद रंजन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा.

जमीनी विवाद में बड़े ने छोटे भाई की गोली मार की हत्या

उधर, करायपरसुराय थाना इलाके के मखदुमपुर गांव में शराब पार्टी के दौरान बड़े ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक नंदू पासवान का पुत्र पवन पासवान है. गोली मारने का आरोप बड़े भाई शैलेश पासवान पर लग रहा है. घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है. पिता की मानें तो शाम में दोनों पार्टी मना रहे थे. उसी दौरानों भाइयों में कहासुनी हुई. जिसके बाद बड़े ने कट्‌टा निकालकर, छोटे भाई को गोली मार दी. जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि आरोपी भाई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.