नालंदा : अलग-अलग हादसे में तीन लोगों की गयी जान
नालंदा में मंगलवार को जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसे में तीन लोगों की जान चली गयी. घटना बिंद, दीपनगर और बेन थाना इलाके में घटी है. संबंधित थाना पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दी है.
मूर्ति विसर्जन करने गए युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
दीपनगर थाना क्षेत्र के देवधा गांव के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की लहेरी थाना क्षेत्र के भरावपर मोहल्ला निवासी धुरी महतो का 30 वर्षीय पुत्र कारू महतो है. परिजन ने बताया कि लक्ष्मी जी की प्रतिमा विसर्जन को लेकर बीती शाम मोहल्ले के लोगों के साथ कोसुक घाट गया था. देर रात तक वापस घर लौट कर नहीं आया. सुबह दीपनगर थाना पुलिस ने राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड के देवधा मुसहरी के समीप ट्रेन से कटने की सूचना दिया. वहीं दीपनगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि युवक ट्रैक पर बैठ बात कर रहा था, इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई.
ससुराल आए युवक की ट्रैक्टर समेत नदी में गिरने से मौत
बिन्द थाना इलाके के ताजनीपुर गांव में ट्रैक्टर समेत गोइठवा नदी में गिरने से युवक की मौत हो गयी. मृतक चंडी थाना क्षेत्र के महाकारबीघा गांव निवासी स्वर्गीय राम प्रवेश महतो के 32 वर्षीय पुत्र वीरू महतो है. युवक ट्रैक्टर लेकर खेत जोताई के लिए ससुराल आया हुआ था. काम खत्म होने के बाद घर लौटने के दैरान ताजनीपुर के पहले पुल पर चढ़ने के पूर्व ही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गोईठवा नदी में जा गिरा. जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रेक्टर और शव को नदी से बाहर निकाला. बिन्द थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि अनियंत्रित होकर चालक ट्रैक्टर समेत नदी में गिरने से उसकी मौत हो गयी.
पइन में डूबने से युवक की मौत
इसी तरह वेन थाना इलाके के वभनियावां गांव में पइन में डूबने से युवक की मौत हो गयी. मृतक इसी थाना क्षेत्र के बड़ी आट निवासी छोटू मोची का पुत्र है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.