नालंदा : अलग-अलग सड़क हादसो में तीन की गयी जान, कई जख्मी
नालंदा में शुक्रवार को अलग-अलग हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं कई लोग जख्मी हुए हैं. बेन में ट्रैक्टर पलटने से चालक व एक मजदूर की मौत हो गयी. मजदूर झारखंड का रहने वाला था, वहीं एक मजदूर जख्मी भी हुआ है. इधर, हिलसा में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गयी. दूसरा जख्मी है.
पहली घटना बेन थाना क्षेत्र के परवलपुर-बेन पथ पर अरावां गांव के पास शुक्रवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर पुल से 10-15 फीट नीचे गिर गया. हादसे में ट्रैक्टर के चालक परवलपुर थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव निवासी 35 वर्षीय प्रसाद कुमार की मौत हो गयी. ट्रैक्टर पर सवार झारखंड के गुमला जिला स्थित पलकी थाना क्षेत्र के बघीमा गांव निवासी 20 वर्षीय मजदूर आशीष कुमार की भी जान चली गयी. वहीं एक और मजदूर भी जख्मी हुआ है. जबकि
वहीं दूसरी घटना हिलसा बाजार के खादी चौक के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. उसके एक रिश्तेदार के जख्मी होने की सूचना है. मृतक पटना जिला के बेलछी थाना क्षेत्र स्थित हरदयाल बिगहा गांव निवासी महेश यादव का पुत्र उदय कुमार उर्फ विपिन कुमार था. परिजनो ने बताया कि उदय दो दिन पहले बाइक से अपनी बहन की ससुराल बड़की घोसी गांव आया था. वह एक रिश्तेदार के साथ गड़ेरिया बिगहा गांव अपनी बुआ के घर जा रहा था. तभी खाकी चौक के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उसे कुचल दिया. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.