नालंदा : दवा व्यवसायियों की तीन दिवसीय हड़ताल, दवा दुकानदारों ने दुकाने बंद कर किया प्रदर्शन
नालंदा में दवा व्यवसायी संघ के राज्यव्यापी हड़ताल के तहत बुधवार को सभी दवा दुकाने बंद रही. अपनी मांगों के समर्थन में थोक एवं खुदरा सभी दवा दुकानदारों अपनी दुकानें बंद कर प्रदर्शन किया.
बता दें कि दवा एसोसिएशन ने दवा कारोबारियों की समस्याओं को लेकर विभिन्न मांगों के आलोक में बुधवार से पूरे राज्य में तीन दिनों तक दवा दुकानों की हड़ताल का एलान किया है. इसके अलोक में नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ में भी दवा एसोसिएशन के दुकानदारों ने अपने-अपने दवा दुकानों को बंद कर इसे सफल बनाने में आज से जुट गई है.
गौरतलब है कि 22 जनवरी से 24 जनवरी तक सभी दवा दुकानदार अपने दवा दुकानों को बंद रखेंगे. नालंदा जिला औषधि विक्रेता संघ के सचिव अजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सभी दुकानदारों ने अपना दवा दुकान बंद किया और अपनी मांगों का समर्थन किया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट समस्या का जबतक सरकार के द्वारा जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा और सरकार हमारी मांगे को पूरी नहीं करती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.