नालंदा : गोलीबारी के वायरल वीडियो मामले में हथियार के साथ तीन गिरफ्तार

नालंदा में बेना थाना क्षेत्र के गिरधरचक गांव में रविवार को मछली मारने के विवाद में दो पक्षों के बीच हुए मारपीट और गोलीबारी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आयी. डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में टीम द्वारा गांव की घेराबंदी कर सघन छापेमारी की गई, जहां पुलिस ने गोलीबारी करने वाले युवक समेत दो बदमाशों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.

सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि मामूली विवाद में गोलीबारी जैसी घटना को अंजाम देनेवालों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे लोगों से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने करने को तैयार है. उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन को वायरल वीडियो की जानकारी मिली थी. जिसमें एक युवक गोलीबारी करते नजर आ रहा है.
एसपी के निर्देश पर टीम बनाकर गांव में छापेमारी की गई, जहां से राजकमल चौहान, धर्मवीर चौहान और रविंद्र चौहान को दो ऑटोमेटिक बंदूक और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.