Abhi Bharat

नालंदा : समाजसेवी मानव ने चलाया स्क्रीनिंग अभियान, लोगों की स्क्रीनिंग करने के साथ किया मास्क का वितरण

नालंदा के हिलसा में बाबा अभय नाथ धाम सह मानव सेवा आश्रम के समीप आम जन को क़ोरोना से बचाने के लिए ज़िला आइकन सह समाजसेवी आशुतोष कुमार मानव ने शुक्रवार को स्क्रीनिंग अभियान चलाया. इस दौरान कई लोगों की स्क्रीनिंग करते हुए मास्क का भी वितरण किया गया.

बता दें कि मानव शुक्रवार को अपने सहयोगियों के साथ जागरुकता पदयात्रा करते हुए मानव सेवा आश्रम के समीप पहुंचे तथा ग्रामीणों एवं दुकानदारों को क़ोरोना के बढ़ते ख़तरे के प्रति सावधान किया. इस दौरान उन्होंने अगली बार से लापरवाही बरते जाने पर दण्डित किए जाने वाले प्रावधान की बात कही.इस क्रम में आशुतोष कुमार मानव एवं अन्य ने लोगों से अपील किया कि कभी भी ख़तरा मोल न लें और घर से बाहर जब भी निकलें मास्क का प्रयोग ज़रूर करें. यात्रा के समय ज़रूर इन बातों का ख़्याल करें.

इसी क्रम में जमात लगाकर बैठे व्यक्तियों को भी उन्होंने हड़काया तथा सामाजिक-शारीरिक दूरी बनाने का अनुरोध किया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि आने वाले समय में ख़तरा और भी बढ़ सकता है. आजकल लौक डाउन ख़त्म हो जाने से बाज़ार में भीड़ भाड़ अचानक बढ़ गई है.ऐसी परिस्थिति में सावधानी ही एकमात्र बचाव है. इस अवसर पर कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने हेतु आवश्यक सुझाव भी दिए. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.