नालंदा : जिले में भीषण शीतलहर का कहर जारी, दोपहर बाद भी छाया रहता है कोहरे का चादर
नालंदा में पिछले कई दिनों से शीत लहर का प्रकोप जारी है. दोपहर बाद भी कोहरे का चादर छाया रहता है. जिसके कारण एनएच समेत अन्य जगहों पर चलनेवाली गाड़ियों को लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है.
बता दें कि चौक चौराहों पर लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाने का प्रयास करते दिख रहे है. हालांकि नगर निगम द्वारा भी चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. मौसम विभाग की माने तो अभी कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे से निजात नहीं मिलेगा. रात्रि में ठंड और कोहरे बढेगा.
वहीं चिकित्सक की माने तो इस भीषण ठंड से बचने की जरूरत है. खासकर छोटे बच्चे और वृद्ध को गर्म कपड़े पहन कर ही बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है. इस मौसम में सर्दी खांसी के साथ साथ निमोनिया और हफनी जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है. इसलिए बचना जरूरी है. जबकि इस मौसम से किसानों को काफी फायदा हो रहा है. रबी के फसल के लिए यह मौसम अमृत का काम करता है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.