नालंदा : तीर्थ यात्रा पर गए व्यवसायी के घर 20 लाख की भीषण चोरी

नालंदा में दीपनगर थाना क्षेत्र के दीपनगर बायपास स्थित व्यवसायी के घर अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर पांच लाख नगदी समेत 20 लाख के सामान को चुरा लिया.

गणेश गल्ला भंडार के संचालक व्यवसायी विवेक साव ने बताया कि पिछले 22 मार्च को तीर्थयात्रा के लिए पूरे परिवार के साथ वैष्णो देवी गए थे. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने घर और दुकान में रखे पांच लाख नगद व जेवरात समेत करीब 20 लाख की संपत्ति को चुरा लिया. 25 मार्च को घर का ताला टूटा देख पड़ोसी ने उन्हें मोबाइल से सूचना दिया. इसके बाद वे आनन फानन फ्लाइट से घर पहुंचे तो कमरे का नजारा देख होश उड़ गए. चोर छत के सहारे मकान में दाखिल हुये और कमरे का ताला तोड़कर नगदी और जेवरात को उड़ा लिया.
वहीं थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने बताया कि फोन से सूचना दी गयी है. लिखित आवेदन मिलने कर कार्रवाई की जाएगी. पिछले कुछ महीनों से नालंदा जिला में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है. बदमाश अधिकत्तर ऐसे घरों को निशाना बना रहे हैं, जिसमें परिवार कहीं बाहर गए हुए रहते हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.