नालंदा : महंगाई व बेरोजगारी को लेकर महागठबंधन का हल्ला बोल, सड़क पर पैदल मार्च कर केंद्र और बिहार सरकार को घेरा
नालंदा में महागठबंधन के द्वारा बुलाए गए महंगाई, बेरोजगारी रैली में बड़ी संख्या में जिले भर के लोग बिहार शरीफ मुख्यालय में पूर्व राजद के विधानसभा प्रत्याशी के आवास पर एकत्रित हुए. जिसके बाद सड़कों पर निकल केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला.
सैकड़ों की संख्या में राजद के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ता और माले के कार्यकर्ता हाथों में पार्टी का झंडा लिए पैदल मार्च में शामिल हुए. रैली सोहसराय से निकलकर शहर के विभन्न चौक चौराहो से गुजरी.
इस मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार बेरोजगारों को नौकरी देकर अपने वायदे पूरे करें. आज बिहार सहित पूरे देश मे महंगाई आसमान छू रही है. दूध आटे से लेकर हर चीज का दाम बढ़ा दिया गया है यह सरकार सिर्फ जुमलेबाजी करने का काम करती है. तो वहीं बिहार में हर तरफ लूट खसोट मचा हुआ है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर आज वे लोग सरकार को घेरने के लिए सड़क पर उतरे हैं. महंगाई बेरोजगारी को लेकर आज पैदल मार्च किया जा रहा है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.