नालंदा : लॉकडाउन का नहीं दिखा असर, अहले सुबह से सड़कों पर लगी लोगों की भीड़, बाजार और दुकान भी रहे खुले
नालंदा में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जारी लॉकडाउन का कोई असर नहीं दिख रहा. यहां शनिवार को अहले सुबह से ही सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.
बता दें कि कोरोनावायरस के कारण जिले में दिन-प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़े के अनुसार जिले में अब तक 423 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने 11 जुलाई से 15 जुलाई तक जिले में लॉकडाउन लागू कर दिया है. लॉकडाउन के एक दिन पूर्व गाइडलाइन जारी कर लोगों को इसका पालन करने की अपील की गई थी. बावजूद इसके लोग आम दिनों की तरह आज भी अहले सुबह से ही सड़कों पर घूमते नजर आए. ये ही नहीं फल किराना और सब्जी की दुकाने आठ बजे के बजाय प्रातः पांच बजे से ही विभिन्न चौक चौराहों पर खुले दिखे.
वहीं आम दिनों की तरह ही सड़कों पर ऑटो समेत अन्य वाहन चलते नजर आये. जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न चौक चौराहों पर लोगों को रोकने और टोकने के लिए पुलिस बलों की तैनाती की गई थी, मगर किसी भी चौक चौराहे पर पुलिस बलों की तैनाती नहीं देखी गई. यही कारण रहा कि लोग सतर्क रहने के बजाय सड़कों पर दिखे. फल सब्जी और किराना दुकानदारों से पूछे जाने पर जानकारी का अभाव बताते हुए सुबह से ही दुकान खोलने की बात बतायी गयी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.