Abhi Bharat

नालंदा : जिले में 31 कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ड्रोन कैमरे से रखी जा रही है नजर

नालंदा के बिहारशरीफ में हॉटस्पॉट बनने के बाद नगर के तीन इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. जिला प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर खासगंज, शेखाना और सकुनत मोहल्ले की सील करा वहाँ भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है, ताकि शत प्रतिशत लॉकडाउन का पालन यहां के लोग कर सकें.

बता दें कि इन इलाकों में जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर के जरिए ही लोग खाद्य या आवश्यकता की वस्तुओं को मंगा सकते हैं. नालंदा में कल देर शाम तक 31 कोरोना पोजेटिव मरीज पाए गए हैं. बिहार सरकार के स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने अपने ट्विटर के माध्यम से इसकी जानकारी देर रात दी. इसके बाद से ही इन इलाकों में ड्रोन कैमरे से लोगों पर नजर रखी जा रही है.

वहीं जिला प्रशासन द्वारा इन इलाकों में गर्भवती, बुजुर्ग व कुपोषित बच्चों का सर्वे कर उन्हें हर प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा नालंदा के सिविल सर्जन को दिया गया है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.