नालंदा : बुलडोजर चलाए जाने के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए बाजार समिति के व्यवसायी, किसानों और शादी समारोह की खरीदारी के लिए शहरवासियों को हो रही परेशानी
नालंदा में स्मार्ट सिटी के तहत बिहारशरीफ बाजार समिति के सौंदौरीकरण को लेकर अवैध दुकानदारों पर नोटिस के बाद पिछले चार दिनों से हो रहे बुलडोजर की कार्रवाई घबराए व्यवसायी और प्रशासन आपने सामने है. गुरुवार को मंडी के सभी छोटे बड़े व्यवसायी अपनी अपनी दुकानों को बंद रख विरोध जताया. इस दौरान शादी समारोह में सब्जी और फल खरीदारी करने के लिए शहरवासियों और खेत में उपजे सब्जी को बेचने के लिए किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
संघ के अध्यक्ष उमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि हम लोग यहां 1988 से व्यवसाय कर रहे हैं, अब प्रशासन हम लोग को यहां से जबरन हटा रही हैं. बाजार समिति में जो नए दुकानों का निर्माण किया गया है. उन्हें अब तक दुकानदारों को आवंटन नहीं किया गया है. ऐसे में यदि हम लोगों का आशियाना उजाड़ा जाएगा तो हम लोग भुखमरी के कगार पर आ जायेंगे. हम लोगों की मांग है कि दुकानदारों को दुकान आवंटन करा दिया जाए इसके बाद दुकानों को तोड़ा जाए. हड़ताल पर जाने के पूर्व भी हम लोग जिला प्रशासन से मिलकर अपनी बातों को रखने का प्रयास किया मगर हमलोगों की की बातों को अब तक नहीं सुना गया है.
वहीं एसडीओ अभिषेक पलासिया ने बताया कि बाजार समिति में को भी अवैध निर्माण है उसी पर करवाई की जा रही है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.