Abhi Bharat

नालंदा : टेम्पो और ई-रिक्सा चालक संघ ने चालकों के बीच किया राशन का वितरण

नालंदा में लॉकडाउन के कारण टेम्पो और ई-रिक्शा के परिचालन नहीं होने से चालकों के समक्ष भुखमरी की समस्या उतपन्न हो गयी है. चालकों और उनके परिवार के दुःख को समझते हुए नालंदा जिला टेम्पो एवं ई-रिक्शा चालक संघ द्वारा बिहारशरीफ के संघ कार्यालय में शनिवार को करीब 500 चालकों और उनके परिवारों के बीच सूखा राशन का वितरण किया गया.

संघ के अध्यक्ष मन्ना यादव ने बताया कि लॉकडाउन के कारण चालकों के घरों के चूल्हे धीरे धीरे ठंडे पड़ने लगे थे. इसी को ध्यान में रखकर उनके बीच आटा, चावल, आलू, प्याज, साबुन और नमक-तेल की व्यवस्था की गयी है ताकि भूखे न सो कर कम से कम दो जून की रोटी उन्हें नसीब हो सके. चालकों और उनके परिवारों को राहत सामग्री मिलने पर उन्होंने संघ को इसके लिए धन्यवाद दिया.

इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष बब्लू सिंह, सचिव राणा रंजीत सिंह, उपाध्यक्ष संजीव कुमार झा, कोषाध्यक्ष मो खालिद, अनिल सिंह मौजूद थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.