नालंदा : सुधारवाहिनी ने शराब माफियाओं का जलाया पुतला

नालंदा में बिहारशरीफ के अस्पताल चौक पर जिला सुधार वाहिनी की महिला कार्यकर्ताओं ने शराब माफियाओं और शराबियों का पुतला दहन किया. पुतला दहन का नेतृत्व डॉ कुमारी अलका सिन्हा द्वारा किया गया.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि समाज में बढ़ रही कुरीतियों को दूर करने के लिए महिलाएं बढ़-चढ़कर जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा ले रही है. शराबबंदी के बावजूद लोग शराब का सेवन कर रहे हैं. इससे उनका पूरा परिवार बर्बाद हो रहा है. बिहार के ही नहीं पूरे भारत के लोगों को नशा मुक्त भारत बनाने का संकल्प लेना चाहिए. शराबबंदी का ही नतीजा है कि महिलाएं पर घरेलू हिंसा में काफी कमी आई है. छोटी-छोटी बातों को लेकर मारपीट व हत्या जैसे जघन्य अपराधों, सड़क हादसों में भी कमी आई है.
कार्यक्रम में मधु कुमारी, प्रेमशिला कुमारी, मंजू कुमारी, रेखा कुमारी, रामावती देवी, विमला कुमारी, अर्चना कुमारी, मालती कुमारी, रामपरी देवी, कुसुम कुमारी, भगवती देवी ,सरला देवी, साधना देवी, प्रियंका कुमारी, अनिता सिंहा व अन्य लोग मौजूद थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.