नालंदा : कैपिंग सेरेमनी में एएनएम की छात्राओं ने लिया सेवा का संकल्प
नालंदा में बिहारशरीफ सदर अस्पताल स्थित एएनएम स्कूल की छात्राएं अब रोगियों की सेवा करेंगी. यहां पढ़ रही छात्राओं ने गुरुवार को कैपिंग सेरेमनी में रोगियों की सेवा करने का संकल्प लिया.
कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इसके बाद उन्होनें छात्राओं को सेवा का पाठ पढ़ाया. सीएस ने कहा कि दुखी व रोगी ही आपके पास आते हैं. उनके साथ परिजन भी होते हैं. वहां आपका व्यवहार काफी हद तक उनके दुख दर्द को कम कर सकता है. अपने स्तर से हर संभव मदद व सेवा करें. निश्छल मन से बिना किसी भेद भाव के रोगियों की सेवा करने पर आपको भी एक अलग अनुभूति का अहसास होगा.
मानव धर्म को सही से निभाने का सबसे बेहतर साधन अस्पताल है यहां रहकर न सिर्फ आप रोगियों की सेवा करती हैं. अब ये छात्राएं अस्पताल में रोगियों का इलाज करेंगी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.