नालंदा : एसटीईटी परीक्षा में सेंटर मैनेज के नाम पर छात्रों ने किया हंगामा
नालंदा में सोमवार को दीपनगर थाना इलाके के विजवन गांव के समीप एसटीईटी के एक परीक्षा केंद्र पर सेंटर मैनेज के नाम पर अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल काटा. इतना ही नहीं अभ्यर्थियों ने प्रश्न-पत्र के साथ तीन नकलचियों को पकड़कर सेंटर संचालक के हवाले कर दिया. मगर उसमें से दो भागने में सफल हो गये. इसी से आक्रोशित अभ्यर्थी हंगामा करने लगे.
बता दें कि घटना मां अंबे कंप्यूटर सेंटर की है, जहां दो पालियों में एसटीईटी की परीक्षा ली जा रही थी. प्रत्येक पाली में करीब सौ-सौ छात्रों की परीक्षा देने की व्यवस्था की गई थी. औरंगाबाद की प्रियंका कुमारी की माने तो पूरा का पूरा सेंटर मैनेज था. कई अभ्यर्थी अपने हाथों में उत्तर लिख कर लाए थे. जिसे देख कर वे सवाल को हल कर रहे थे. बावजूद इसके न तो सेंटर संचालक ही उन्हें कुछ बोल रहे थे और ना ही सुरक्षा में तैनात पदाधिकारी या मजिस्ट्रेट.
वहीं हंगामा की सूचना मिलते ही बिहारशरीफ अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, डीएसपी मो डॉ शिब्ली नोमानी, जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार और थानाध्यक्ष मो मुस्ताक अहमद भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ सेंटर पर पहुंचे. जहां बारी-बारी से अभ्यर्थियों से हंगामा का कारण पूछा. अधिकारियों ने करीब दो घंटे तक कागजातों की जांच की. वरीय अपर समाहर्ता मो नौशाद ने तैनात मजिस्ट्रेट को लिखित आवेदन देने का निर्देश दिया.
वहीं एसडीओ ने बताया कि जांच में नकल का आरोप गलत साबित हुआ. परीक्षा ऑनलाइन ली जा रही है. जिसमें नकल की गुंजाइश नहीं है. उन्होंने कहा कि गलतफहमी का शिकार होकर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया था. थानाध्यक्ष मो मुस्ताक अहमद ने बताया एक महिला अभ्यर्थी को हिरासत में लिया गया है. लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.