नालंदा : तेज आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, युवती की मौत व छः घायल
नालंदा में मंगलवार की देर रात आई तेज आंधी-तूफान ने जमकर तांडव मचाया. इस दौरान दो अलग-अलग मोहल्ले में दीवार गिरने से एक 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई जबकि एक महिला समेत छः लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. जिसमें चार बच्चे भी शामिल है.
घटना नगर थाना इलाके के गढ़पर मोहल्ले में घटी है. पीड़ित शिव कुमार शर्मा ने बताया कि रात में अचानक आई तेज आंधी के कारण पड़ोसी की दीवार गिर गयी. जिसकी चपेट में आने से उनकी 20 वर्षीय बेटी खुशबू कुमारी की मौत हो गई. वहीं दो बच्चे बुरी तरह से जख्मी हो गए. उधर, श्रृंगार हाट मोहल्ला निवासी सुधीर कुमार अपने पूरे परिवार के साथ घर मे सो रहे थे, इसी दौरान बगल की दीवार उनके करकटनुमा मकान पर गिर गयी. जिससे सुधीर कुमार, उनकी पत्नी रेणु देवी और उनके दो बच्चे मलवा में दब गये.
वहीं सभी घायलों को स्थानीय लोगो की मदद से मलबे से बाहर निकालकर इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावे शहर के अस्पताल के पास दो बिजली का पोल और एक पेड़ गिर गये जिसकी चपेट में आने से दर्जनों लोग बाल बाल बचे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.