नालंदा : हैदराबाद में बिछड़े पति-पत्नी नूरसराय के क्वारेंटाइन सेंटर में मिले
नालंदा जिले के एक क्वारेंटाइन सेंटर की ऐसी खबर सामने आयी जिससे सब भौचक्के रह गए. इस क्वारेंटाइन सेंटर ने बिछड़े दंपति को आपस में मिला दिया. मामला नूरसराय थाना इलाके का है. दोनों का मिलन भी बड़े रोचक ढंग से हुआ.
हुआ यह कि नूरसराय थाना क्षेत्र के बाराखुर्द बिगहा गांव का युवक हैदराबाद में पत्नी के साथ रहता था. मार्च 2020 में अचानक पत्नी हैदराबाद से गायब हो गयी. पति ने एक मार्च को हैदराबाद के साइबराबाद अलबल थाना में पत्नी के गुम होने की शिकायत की, लेकिन वह कहीं नहीं मिली. थक-हार कर लॉकडाउन में पति हैदराबाद से 11 मई को नालंदा के नूरसराय डायट सेंटर पर बने क्वारेंटाइन सेंटर पर पहुंचा. कोरोना की अजीबोगरीब लीला हुई कि गुम हुई पत्नी भी 18 मई को अपने ससुराल आ गयी. ससुराल में उसे देख लोग दंग रह गए. इसकी सूचना मुखिया शोभा देवी को मिली. मुखिया ने उसे भी डायट क्वारेंटाइन सेंटर पहुंचाया. जहां पहले से भर्ती उसका पति अपनी पत्नी को सेंटर में देख भड़क उठा.
पहले तो दोनों एक दूसरे से नोक-झोंक करने लगें. वहीं क्वारेंटाइन सेंटर पर नोक-झोंक और हंगामे की सूचना पाकर बीडीओ राहुल कुमार, सीओ अमलेश कुमार व थानाध्यक्ष अभय कुमार दल-बल के साथ सेंटर पहुंचे. जहां बारी-बारी से दोनों की सारी बातें सुनने के बाद पदाधिकारियों ने पति-पत्नी को समझा-बुझाकर आपस मे मिला दिया. सेंटर में दोनों को सोशल डिस्टेंस बरतते हुए बेड उपलब्ध कराया गया, अब दोनों खुश हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.