नालंदा : अपराध की योजना बनाते हथियार-कारतूस और बियर के साथ तस्कर गिरफ्तार, घर को किया गया सील

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीन पिस्तौल, छः जिंदा कारतूस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

शनिवार को सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि अपराध कर्मियों के विरुद्ध नालंदा पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में बिहार थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि मिरदाद मोहल्ले में कुछ अपराध कर्मी हथियार लेकर पप्पू कुमार के घर में किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने घर को घेर लिया एवं तलाशी लेने के उपरांत एक झोला से तीन पिस्तौल छह जिंदा कारतूस बरामद किया. इसके साथ ही पप्पू कुमार के पुत्र अमन कुमार के कमरे से तीन केन बियर को भी बरामद किया गया है.
हालांकि मौके वारदात से पप्पू कुमार के पुत्र एवं अन्य अपराधी कर्मी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. जिनकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त से जब पुलिस ने गहराई से पूछताछ की तो बरामद हथियार से अमन कुमार अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर अपराधिक घटना को अंजाम देने की बात कही. घर से शराब मिलने पर मकान को सील कर दिया गया है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.