Abhi Bharat

नालंदा : एक्साइज की छापेमारी टीम को देख डर से ताड़ के पेड़ से गिरकर युवक की मौत

नालंदा में चंडी थाना क्षेत्र के गगौर गांव में ताड़ के पेड़ से गिरकर युवक की मौत हो गई. मृतक गनौरी चौधरी का 24 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार चौधरी है.

परिजन का आरोप है कि आए दिन उत्पाद विभाग की टीम अक्सर गांव आकर लोगों को परेशान करने के उद्देश्य से जो लोग ताड़ी उतारने का काम करते हैं, उन्हें भी जानबूझकर अपने साथ लेकर चली जाती है और वहां से जेल भेज दिया जाता है. जिसके कारण गांव वाले काफी परेशान हैं गुरुवार की सुबह छापेमारी करने के उद्देश्य से स्कॉर्पियो पर सवार उत्पाद विभाग की टीम पहुंची और युवक को पेड़ से उतरने को कहा बार-बार जवाब देने के कारण वह अनियंत्रित होकर नीचे गिर पड़ा. जिसके बाद मौके से सभी अधिकारी वहां से फरार हो गए. आनन-फानन में ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं चंडी थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि ताड़ के पेड़ से गिरकर युवक की मौत हुई है. परिजन द्वारा आवेदन दिए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी गई है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.