Abhi Bharat

नालंदा : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर एसडीओ और एसडीपीओ ने घुमघुमकर लोगों से मास्क लगाने की अपील

नालंदा में दिन-ब-दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद लोगों को एहतियात बरतने को लेकर मंगलवार को बिहारशरीफ अनुमंडल पदाधिकारी जेपी अग्रवाल और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमरान परवेज नगर के शहर में घुमघुकर लोगों से मास्क पहनने और अनावश्यक भीड़ नहीं लगाने की अपील की.

अनुमंडल पदाधिकारी जेपी अग्रवाल ने कहा कि जिले में दिन-ब-दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके बाबजूद लोग सतर्कता नहीं बरत रहे है और भीड़भाड़ वाले जगहों और बाजारों में बिना मास्क पहन कर ही घूम रहे हैं. आज लोगों को अनावश्यक भीड़ नहीं लगाने और मास्क पहने की अपील की जा रही है. इसके बावजूद भी अगर लोग सतर्क नहीं हुए तो सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार उनसे फाइन वसूले जाएंगे.

वहीं डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि कोरोनावायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और सतर्कता बहुत जरूरी है. जिलेवासी अभी तक इस बात को नहीं मान रहे हैं. लोगों को जागरूक करने के लिए यह अभियान चलाया गया है. इस मौके पर नगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, लहेरी थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव मौजूद रहें. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.