नालंदा : बालू लदे ट्रैक्टर ने पिता-पुत्र का रौंदा, पिता की मौके पर ही मौत, पुत्र जख्मी
नालंदा जिले के पावापुरी थाना क्षेत्र के चोरसुआ गांव के पास एक अवैध बालू लदा अनियंत्रित ट्रैक्टर पिता-पुत्र को रौंदते हुए फरार हो गया. घटना में जहां किसान सुरेश महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं उनका पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बिहारशरीफ-नवादा एसएच 31 को जाम कर दिया.
बताया जाता है कि चोरसुआ निवासी सुरेश महतो अपने पुत्र के साथ अपने खेत से मिर्चा तोड़कर मंडी जा रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात ट्रैक्टर ने दोनो को रौंद दिया, जिसके बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. वहीं घटना की जानकारी होते आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया.
जाम की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच आक्रोशित लोगो को समझा बुझाकर मृत्तक के परिजनों को मुआवजा राशि के रूप में 20 हजार का चेक व तीन हजार नगद देकर सड़क जाम हटाया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया. घायल पुत्र का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.