नालंदा : प्रवासी मजदूरों के बीच रोजगार कैम्प का आयोजन
नालंदा में शनिवार को नियोजन विभाग द्वारा बिहारशरीफ के डीआरसीसी भवन में रोजगार कैम्प का आयोजन किया गया. जिसमें पटना के शिवशक्ति वायोटेक कंपनी द्वारा 35 लोगों का चयन किया गया
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में जिला प्रशासन नालंदा ने यह पहल शुरू कीहै.
इस मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार इस कैम्प का आयोजन किया गया है. इस कैंप में करीब 50 से अधिक प्रवासी मजदूर को बुलाया गया था. जिसमें से 35 का चयन किया गया. वे स्थानीय स्तर पर कंपनी के उत्पादों का बिक्री करेंगे. जिससे उन्हें रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. (प्रणय राज को रिपोर्ट).
Comments are closed.