Abhi Bharat

नालंदा : गृहमंत्री की वर्चुअल रैली के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने बजायी थाली

नालंदा में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा आज वर्चुअल रैली के विरोध में काकोबिगहा में राजद कार्यकर्ता अरुणेश यादव ने अपने समर्थकों के बीच 11 बजे से लेकर 11 बजकर 10 मिनट तक घरों के बाहर निकल कर थाली, कटोरा, लोटा, डंडा समेत अन्य चीजों को बजाया.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब जब संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है तो देश से लॉकडाउन में छूट दी गयी है. तेजस्वी यादव की आवाज उठाने पर ही लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को केंद्र और राज्य सरकार लाने की व्यवस्था की है. जब ये प्रवासी अपने घरों में लौट गए हैं तो यहां की एक वरीय पुलिस पदाधिकारी द्वारा अपराधी घोषित किया जा रहा है, जिसका हमलोग घोर विरोध करते हैं और लोगों से गरीब अधिकार दिवस के मौके पर थाली बजाकर इसका विरोध जताते है

उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में सरकार लोगों की मदद करें न कि राजनीत करें. जैसे ही विधानसभा चुनाव नजदीक आ गया तो ये लोग राजनीत कर रहे हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.