नालंदा : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित
नालंदा में रविवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बिहारशरीफ के सोगरा स्कूल के मैदान में खाटेकर ग्रुप द्वारा जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
इस मौके पर प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि आज विश्व महिला दिवस के मौके पर खिलाड़ियों और बच्चों के लिए दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. यह हमारे जिले के लिए अच्छी बात है. खेलकूद से बच्चों में मानसिक और शारीरिक विकास होता है, जो कि बहुत जरूरी है.
वहीं इस मौके पर राष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी श्वेता साहिल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज मेरे लिए गर्व की बात है कि जिस मैदान में मैं प्रैक्टिस किया करती थी, वहां मुझे अतिथि के रूप में बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि बेटियां भी किसी से कम नहीं है, अगर मौका मिले तो वे हर क्षेत्र में बेहतर कर सकती हैं. इस मौके पर खाटेकर ग्रुप के बुलबुल खाटेकर ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि जिले के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन करना इसी के उद्देश्य इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.