नालंदा : दहेज के लिए गर्भवती महिला की हत्या, लोगों ने किया थाने का घेराव और आगजनी
नालंदा में रविवार को लोगों ने पुलिस थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया. घटना थरथरी थाना की है. जहां एक गर्भवती महिला की हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज नही किये जाने से नाराज लोगों ने थानाध्यक्ष के खिलाफ थाने का घेराव कर सड़क पर आगजनी की और जमकर बवाल काटा.
मृतका के परिजनों की माने तो 8 जून 2019 को काजल की शादी इसी थाना इलाके के बड़कीडीहा गाँव निवासी राकेश के संग हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वाले बाइक और रुपए की मांग करने लगे. मांग पूरा नहीं होने पर अक्सर उसको प्रताड़ित किया जाता था. जिसकी शिकायत कई बार वह मायके वालों से कर चुकी थी. इसी बीच सूचना मिली की उसकी तबीयत खराब है. जब वह लोग उससे मिलने उसके ससुराल गए तो ससुराल के सभी लोग ताला लगाकर फरार थे. इसके बाद वे लोग इसकी शिकायत करने थाना पहुंचे तो थानाध्यक्ष ने एफआईआर लेने में आनाकानी करने लगे. इसी से नाराज लोगों ने थाने में हंगामा करते हुए सड़क जाम लगा दिया.
वहीं थाना के घेराव और सड़क पर आगजनी-प्रदर्शन की सूचना मिलते ही हिलसा के डीएसपी मो इम्तियाज मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को कार्यवाही का भरोसा दिलाया तब जाकर आक्रोशित शांत हुए. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.