नालंदा : सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बिहारशरीफ बाजार समिति में की जा रही आलू और प्याज की बिक्री
नालंदा में बिहारशरीफ के बाजार समिति में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत आलू और प्याज का कारोबार किया जा रहा है. शेखपुरा नवादा के व्यापारी बिहार शरीफ मंडी में इन दिनों प्याज लेने के लिए पहुंच रहे हैं.
बता दें कि कुछ सप्ताह पहले हरी सब्जियों की मंडी को यहां से शिफ्ट कर दीपनगर स्टेडियम और बियाबानी पुल के पास कर दिया गया था, क्योंकि सामाजिक दूरी का पालन अत्यधिक भीड़ होने की वजह से यहां नहीं हो पा रही थी. जिला प्रशासन ने एहतियातन बाजार समिति में थोक व्यापार करने की अनुमति दी है.
वहीं व्यवसायी उमेश कुमार ने बताया कि अभी प्याज का दाम आठ रुपए से 12 रुपए किलो तक थोक के भाव से चल रहा है. वहीं आलू की कीमत 16 रुपए किलो से लेकर 20 रूपए किलो तक बेची जा रही है. बिहारशरीफ से प्याज अन्य राज्यों में भी जाता है इतना ही नहीं यहां की प्याज बांग्लादेश भी सप्लाई की जाती है क्योंकि अभी लॉकडाउन है. जिसको लेकर भारत और बंगाल की सीमा पर गाड़ियों की आवाजाही बंद है. ऐसे में थोक विक्रेताओं सहित व्यापारियों को थोड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.