Abhi Bharat

नालंदा : बिटिया की सुरक्षित भविष्य के लिए डाक घर ने किया सुकन्या रथ को रवाना

नालंदा में बिहारशरीफ प्रधान डाकघर से शनिवार को सांसद कौशलेंद्र कुमार,मेयर वीणा कुमारी एवं डाक अधीक्षक उदय भान सिंह द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर सुकन्या रथ को रवाना किया.

इस मौके पर डाक अधीक्षक ने बताया कि आम जनता को डाक घरों से जोड़ने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत सुकन्या समृद्धि योजना का खाता ढाई सौ रुपये के आसान किस्त पर खोला जा सकता है, लेकिन इसका वार्षिक न्यूनतम जमा धन एक हजार रुपया होना जरूरी है. अगर कोई व्यक्ति के नाम पर ढाई सौ रुपये महीना का खाता खुलता है तो कुल जमा राशि 45000 तथा परिपक्वता राशि 142551 रुपया होगी, जो सरकार के किसी भी जमा योजना में सबसे बेहतर स्कीम है. उन्होंने कहा कि बिटिया को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाएं रखने के लिए उसके भविष्य को सुरक्षित करना जरूरी है.

इस मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बच्चियों को उनका सुकन्या खाता देकर उनका उत्साह बढ़ाया और बताया कि इस योजना का किस्त आसान होने से गरीब तबके के लोग भी आसानी से इसे ले सकेंगे. उन्होंने लोगों से डाक घर में अपना खाता खुलवाने के लिए अपील की ताकि लोग अपनी बचत कर उन्हें सुरक्षित रख सके. चार दिसंबर से 15 दिसंबर तक यह रथ जिले में प्रचार प्रसार करेगा.

इस मौके पर सहायक डाक अधीक्षक मुख्यालय शंकर प्रसाद, परिबाद निरीक्षक रामशीष कुमार, डाक निरीक्षक पूर्वी मनोरंजन कुमार, डाक निरीक्षक केंद्रीय संजीव सुमन झा, डाक निरीक्षक पश्चिमी रतिकांत सिंह, आईपीपीबी मैनेजर धीरेंद्र प्रियदर्शी, शशिकांत टोनी, नरोत्तम कुमार, राजू सिंह, ओम प्रकाश, शैलेन्द्र कुमार, रंजन कुमार, राकेश रंजन, पाली कुमारी, लेखापाल विनीता कुमारी एवं सुनीता कुमारी सहित बड़ी संख्या में डाककर्मी उपस्थित थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.