नालंदा : प्रशांत किशोर के बारे में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा भविष्यवक्ता नहीं हैं पीके
नालंदा में गुरुवार को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार छठ पूजा को लेकर बियावानी कोसुक समेत कई छठघाट का निरीक्षण किया. इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार के प्रशांत किशोर के द्वारा नीतीश कुमार के पलटी मारने के बयान पर कहा कि प्रशांत किशोर कोई भविष्यवक्ता नहीं है पहले खुद के बारे में तय कर लेना चाहिए कि कि वह क्या करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर को जो हायर करेगा उसके पक्ष में ही प्रचार प्रसार करने का काम करेंगे. कभी बंगाल में ममता बनर्जी के प्रचार में चले जाते हैं कभी कांग्रेस के प्रचार प्रसार को लेकर उत्तर प्रदेश चले गए थे. प्रशांत किशोर कोई भविष्यवक्ता नहीं है जो किसी के बारे में भविष्यवाणी करेंगे लेकिन नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी से अलग होने का जो कदम उठाया है. उस समय से देश में एक नई राजनीतिक स्थिति पैदा हुई है पूरे देश में इस राजनीतिक परिस्थिति का स्वागत हो रहा है. आने वाले 2024 के चुनाव में इसका फलाफल जरूर निकलेगा.
वहीं पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी के बयान पर श्रवण कुमार ने कहा कि इसके पूर्व में जो भी चुनाव हुए हैं वह आरक्षण नियम के पालन करते हुए ही चुनाव हुआ था. खासकर भारतीय जनता पार्टी जुड़े जो नेता है उनके दिमाग में हमेशा आरक्षण विरोधी बात ही पनपता है, तभी तो आरक्षण को लेकर हाई कोर्ट में जाकर मुकदमा दायर करते हैं और अति पिछड़ों के आरक्षण रोकने की दिशा में पहल करना चाहते हैं. हाई कोर्ट का जो आदेश है उसका पालन किया जाएगा. उस दौरान उन्होनें छठ घाट को पूर्व से सुदृढ़ कर लेने का आदेश अधिकारियों को दिया. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.