नालंदा : भाजपा का पोल-खोल कार्यक्रम के तहत जदयू ने दिया धरना

नालंदा में आरक्षण विरोधी भाजपा का पोल खोल कार्यक्रम के तहत नालंदा जिला जनता दल यूनाइटेड के द्वारा अस्पताल चौराहा पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. धरना में नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार सांसद कौशलेंद्र कुमार अस्थावां विधानसभा के विधायक डॉ जितेंद्र कुमार राजगीर विधायक कौशल किशोर, राष्ट्रीय महासचिव पूर्व विधायक ई सुनील कुमार, नगर अध्यक्ष नदीम जफर के अलावे जदयू कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने अमित शाह के बार-बार बिहार आने की बात को लेकर कहा कि अमित शाह का बिहार में आने पर बार-बार स्वागत है. उनके आने से बिहार को कुछ लाभ तो नहीं होगा लेकिन बिहार में आकर लोगों के बीच तनाव पैदा जरूर कर रहे हैं.
वहीं नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2006 में ही अति पिछड़ा, महिलाओं को आरक्षण देने का काम किया और इसके बाद कई बार चुनाव भी हो चुके हैं लेकिन 2022 में नगर पंचायत चुनाव के बीच में एक स्पेशल कोर्ट बैठाकर नगर निकाय चुनाव को रद्द कर दिया जाता है. कहीं न कहीं नीतीश कुमार के छवि को बदनाम करने का प्रयास बीजेपी के द्वारा किया जा रहा है. इतना ही नहीं अति पिछड़ा को जो आरक्षण मिल रहा था उसे भी रोकने का काम किया गया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में जब तक सांस बची है जब तक आरक्षण देने का काम करते रहेंगे इसके लिए हमें सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना क्यों ना पड़े. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.