नालंदा : ताबूत खोलने पर पुलिस रह गई हैरान, शव की जगह मिली शराब
नालंदा में राजगीर थाना पुलिस ने एंबुलेंस में रखे ताबूत से शराब खेप बरामद की. धंधेबाज ताबूत में शव की जगह शराब लेकर झारखंड से आ रहे थे. तस्करों द्वारा शराब लाने के लिए अनेक तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन, सूबे में शराब लाने का यह तरीका पहली बार सामने आया है. शराब लोड एंबुलेंस जब्त कर पुलिस ने चालक समेत दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. ताबूत से कीमती ब्रांडों की कुल 186 बोतल शराब बरामद हुई.
बरामद शराब में 36 बोतल डिफेंस सर्विस के लिए सप्लाई होने वाली भी है. खेप झारखंड के रांची से मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था. गिरफ्तार तस्कर झारखंड के गिरिडीह जिला के बगोदर थाना क्षेत्र के दामा गांव निवासी मोहन शर्मा उर्फ मोहन मिश्रा का पुत्र मदन शर्मा उर्फ मदन मिश्रा, चालक बोकारो थर्मल के जारंगी गांव निवासी स्व प्रदीप कुमार का पुत्र पुनल कुमार सिंह है.
राजगीर थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने बताया कि सुरक्षा बलों के साथ वह गश्ती कर रहे थे. पुलिस को देख एंबुलेंस तेज गति से भागने लगी, जिसे रोका गया. चालक ने बताया कि एंबुलेंस में शव है. जिसे वह झारखंड से मुजफ्फरपुर ले जा रहा है. ताबूत पर फूलों की माला रखी थी. उन्हें लगा कि ताबूत में शव ही होगा. लेकिन, दोनों सवार काफी नवर्स हो चुके थे, जिससे उन्हें संदेह हुआ. ताबूत की तलाशी लेने पर उसमें शव की जगह पांच बैग मिला. बैग खोलने पर उससे शराब खेप बरामद हुई. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.